What is plasma therapy? In this therapy, antibodies from coronavirus-cured human blood will be removed and injected into the victim's body, so that the victim's speech can be cured. There are 4 things in our body, first RBC, second WBC third platelets and fourth plasma. Plasma is the liquid part of the blood. A donor can donate 400 ml of plasma and a victim needs 200 ml of plasma to recover. A human can save 2 victims. After recovering from coronavirus, you can donate plasma after 2 weeks.
क्या है प्लाज्मा थेरेपी ? इस थेरेपी में कोरोनावायरस से ठीक हुए इंसान के ब्लड से एंटीबॉडी निकालकर पीड़ित वैक्ती के शरीर में डाली जाएगी , जिससे पीड़ित वेक्ति को ठीक किया जा सकेगा । हमारे शरीर में 4 चीज होती है पहला आरबीसी , दूसरा WBC तीसरा प्लेटलेट्स और चौथा प्लाज्मा । प्लाज्मा खून का तरल वाला भाग होता है । एक डोनर 400 मिली प्लाज्मा डोनेट कर सकता है और एक पीड़ित को ठीक होने के लिए 200 मिली प्लाज्मा की जरूरत है एक इंसान 2 पीड़ितो को बचा सकता है । कोरोनावायरस से ठीक होने पर 2 हफ्ते बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें